टीकाकरण मुहिम : जिला परिषद चुनाव तक चलेगा “धन्यवाद” कैंपेन
जामनेर (नरेन्द्र इंगले): विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान मोदी सरकार की उदासीनता से मांग और आपूर्ती के बीच कछवे की तरह रेंग रहा है वही ग्रामीण इलाको मे भाजपा ने वैक्सीनेशन कैंपो के सहारे इसे गती देने की कोशिश शुरू कर दी है मतलब साफ है अगले साल उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यो के विधानसभा चुनाव होने है वही महाराष्ट्र मे विपक्ष मे बैठी भाजपा को लोकल चुनावो मे इस योगदान से आशा है . OBC के राजकीय आरक्षण का मुद्दा सुलझने के बाद राज्य मे कई जिप तथा मनपा के चुनाव होने जा रहे है जिसमे जलगांव जिला पंचायत भी है . पूर्व मंत्री और भाजपा के निलंबित विधायक गिरीश महाजन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र जामनेर मे वैक्सीनेशन शिविरो का ताबड़तोड़ आयोजन करना आरंभ कर दिया है . आयोजन इतना अभूतपूर्व है कि हर रोज सोशल मीडिया पर धन्यवाद गिरीश जी के शीर्षक के ठीक नीचे वैक्सीनेशन फिगर सेंसेक्स के आंकड़ों की तरह बदल रहा है . टीकाकरण को लेकर कोई ठोस आंकड़ा हम पाठको तक नही पहुचा सकते . राज्य सरकार के स्वास्थ विभाग की ओर से तहसिल मे अब तक 80 हजार वैक्सीनेशन पूरा किया गया है जिसे लेकर प्रशासन की प्रशंसा के लिए किसी ने धन्यवाद नही किया . भाजपा राज्य की सरकार मे होती तो धन्यवाद के लिए जनता का करोड़ो रुपया विज्ञापन मे फूंक कर जनता को धन्यवाद किया जाता जैसे ताली और थाली बजाओ का इवेंट हुआ था . पर विपक्ष मे है तो इस धन्यवाद को उक्त रूप से व्यक्त किया जा रहा है . इधर राज्य मे भाजपा विरोधी दल पेट्रोल , डीज़ल और रसोई गैस के दरो मे अकल्पनीय वृद्धी के खिलाफ मोदी सरकार के प्रति आम आदमी कि असंतोष से लिप्त भावना को मुर्दाबाद के नारो से आवाज देकर भाजपा के धन्यवाद को खारिज करने मे लगे है . तहसिल के विपक्ष की बात करे तो भाजपा विरोधी दल बीते कुछ महीनो से सड़क से नाता तोड़ चुके है . जिप मे सीटो की रचना के बाद 68 मे से 4 घटकर 64 जिप सीटे रह सकती है . यानी मैजिक फिगर 33 होगा . जामनेर मे कुल 6 सीटे रहेगी फिलहाल 5 पर भाजपा और 2 पर NCP का कब्जा है . धन्यवाद गिरीश जी से भाजपा ने जिप चुनाव का बिगुल फूंक दिया है . वही केवल एक रोजगार संमेलन के आयोजन के बाद NCP अपने मंत्रियो के जन्मदिनो के औचित्य से बैनेरबाजी की पतंगबाजी कर माहौल बनाने का प्रयास जारी रखा है .आए दिन मुख्य विपक्षी दल NCP के नेतागण मंत्रियो के साथ किए फोटोसेशन को संकुचित संसाधनो के सहारे जनता के बीच अपना प्रभाव बढ़ाने की नाकाम कोशिश मे जुटे है इन तमाम नेताओ की ओर से उनके चहिते मंत्रियो को एक धन्यवाद तो बनता हि है .
अभिकर्ताओ का सम्मान – देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के 65 वे वर्षगांठ पर अभिकर्ताओ के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . LIC के मुख्य सलाहकार प्रमोद पाटील और उनकी टीम का इस समय सम्मान किया गया . सुनील सोनावणे , नितिन बंड , विनोद पाटील , संदीप वाघ , कडू माली , संगीता सावले , नितिन जाधव , एम पी माली समेत रवी वाघ , सार्थक पाटील , संकेत पाटील आदि मान्यवर मौजूद रहे . अध्यक्षता श्रीकांत मुळे ने की .