खंडवा (तेज समाचार डेस्क). रविवार को ट्रेन 09483 में भुसावल से निकलने के बाद डोंगरगांव स्टेशन पहुचने पर एक हॉकर द्वारा B4 के अटेंडेंट को चाकू मारकर घायल करने का मामला सामने आया है। उक्त मामले में 3 हॉकर्स को गिरफ्तार कर लिया है।
अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस के ACC पद पर कार्यरत आकाश पांडेय को रेलवे यात्रियों ने शिकायत की कि कुछ युवा AC कोच में सिगरेट बीड़ी तम्बाकू बेच रहे हैं। इस पर आकाश पांडेय ने तत्काल AC कोच में सिगरेट बीडी चाय बेच रहे 13 वर्षीय अवैध वेंडर को विक्रय करने से रोका तो उस नाबालिग बच्चे ने तत्काल उसी ट्रैन में चल रहे अपने अवैध वेंडरो को घटना स्थल पर इकट्ठा कर लिया, जिसमें 2 युवाओ ने रेलवेकर्मी आकाश पांडेय को पकड़ कर चाकुओ से गर्दन होठ पीठ पर घातक वार किए ! यह घटना डोंगर गांव के समीप दोपहर 1 बजे के आस पास की है, वर्तमान में आकाश पांडेय जिला चिकित्सालय खंडवा के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट है। वही अपराध करने वाले 3 वेंडर भी जीआरपी की गिरफ्त में है।