नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने 14 फरवरी को एक्टिविस्ट दिशा रवि को अरेस्ट किया था. 22 साल की दिशा BBA स्टूडेंट हैं. उसने क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रुप फ्राइडे फॉर फ्चूयर की इंडिया विंग 2019 में शुरू की थी. इस इंटरनेशनल ग्रुप की फाउंडर ग्रेटा थनबर्ग हैं. इस गिरफ्तारी पर विपक्ष और एक्टिविस्ट कम्युनिटी ने ऐतराज किया है. साथ ही किसान नेताओं ने भी दिशा की बिना शर्त रिहाई की मांग की है.
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दिशा की गिरफ्तारी पर अपना स्टैंड क्लीयर किया. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ये गिरफ्तारी प्रक्रिया के मुताबिक ही की गई है. कानून 22 साल या 50 साल की उम्र के आधार पर किसी से फर्क नहीं करता. दिशा को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.