पुणे (तेज समाचार डेस्क). दिनदहाड़े एक नर्सिंग होम में घुसकर एकाउंट का काम सँभालनेवाले एक युवक को अगवा कर उससे 30 लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आने से पुणे में खलबली मच गई है।पुणे-सातारा रोड पर स्थित नर्सिंग होम में दिनदहाड़े घुसकर अकाऊंट का काम करने वाले युवक को अपहरणकर्ताओं ने खुद को क्राइम ब्रांच की टीम बताते हुए उसे अगवा कर लिया।
एक महिला व आदमियों ने की वारदात
अपहरणकर्ताओं में एक महिला और उसके 4 साथी शामिल रहने की खबर है। युवक का अपहरण कर 30 लाख की फिरौती मांगी गई और बोपदेव घाट में ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई। पिछले महीने घटी इस घटना के सदमे से उबरने के बाद 24 वर्षीय युवक ने बिबवेवाडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अपहरणकर्ताओं में एक महिला और उसके 4 साथी शामिल रहने की खबर है। युवक का अपहरण कर 30 लाख की फिरौती मांगी गई और बोपदेव घाट में ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई। पिछले महीने घटी इस घटना के सदमे से उबरने के बाद 24 वर्षीय युवक ने बिबवेवाडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रिक्शा में बिठा कर ले गए
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता युवक पुणे-सातारा रोड पर स्थित राव नर्सिंग होम में अकाउंटेंट के रूप में नौकरी कर रहा है। पिछले महीने 5 मार्च को दिन दहाड़े 12 बजे के आसपास एक महिला व दो लोग वहाँ आए। उन्होंने मुंह पर मास्क लगा रखा था जबकि महिला ने स्कार्फ बांधा था। उन लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम बताकर पूछ्ताछ के बहाने से युवक को बाहर ले गए। वहां गली में ले जाने के बाद और दो लोग रिक्शे में मास्क लगाए बैठे थे। युवक को रिक्शे में बिठाया और गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता युवक पुणे-सातारा रोड पर स्थित राव नर्सिंग होम में अकाउंटेंट के रूप में नौकरी कर रहा है। पिछले महीने 5 मार्च को दिन दहाड़े 12 बजे के आसपास एक महिला व दो लोग वहाँ आए। उन्होंने मुंह पर मास्क लगा रखा था जबकि महिला ने स्कार्फ बांधा था। उन लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम बताकर पूछ्ताछ के बहाने से युवक को बाहर ले गए। वहां गली में ले जाने के बाद और दो लोग रिक्शे में मास्क लगाए बैठे थे। युवक को रिक्शे में बिठाया और गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की।
पैसे लेने के बाद युवक को छोड़ा
अपहरणकर्ताओं ने युवक से कहा कि, तुम हॉस्पिटल में पैसे का गलत व्यवहार करते हो, अब तुम्हारे ऊपर कारवाई कर तुम्हे जेल भेजते हैं। उसके बाद उसे बोपदेव घाट ले गए, वहाँ उसके साथ जबरदस्त मारपीट की गई। उसके बाद एक होटल में ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर उससे 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी। जान के डर से युवक ने तैयारी दर्शाई उसके बाद उसे कोंढवा के एक एटीएम सेंटर में ले गए। वहां से उसने अपने अकाऊंट से 78 हजार 500 रुपये निकालकर उन्हें दिए। पैसे लेने के बाद युवक को एक रिक्शे में बिठाकर घर जाने को कहा।
अपहरणकर्ताओं ने युवक से कहा कि, तुम हॉस्पिटल में पैसे का गलत व्यवहार करते हो, अब तुम्हारे ऊपर कारवाई कर तुम्हे जेल भेजते हैं। उसके बाद उसे बोपदेव घाट ले गए, वहाँ उसके साथ जबरदस्त मारपीट की गई। उसके बाद एक होटल में ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर उससे 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी। जान के डर से युवक ने तैयारी दर्शाई उसके बाद उसे कोंढवा के एक एटीएम सेंटर में ले गए। वहां से उसने अपने अकाऊंट से 78 हजार 500 रुपये निकालकर उन्हें दिए। पैसे लेने के बाद युवक को एक रिक्शे में बिठाकर घर जाने को कहा।
अपहरणकर्ताओं को तलाश रही पुलिस
अपहरणकर्ताओं ने युवक को छोड़ने के साथ ही उसे धमकी भी दी कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो वे उसे जान से मार देंगे। उसके बाद वो लोग लगातार बाकी के पैसे देने के लिए फोन करने लगे। युवक ने डर से इसके बारे में किसी को नहीं बताया। बार-बार फोन आने के कारण परेशान होकर उसने पुलिस से इसकी शिकायत की। उसके बाद तुरंत बिबवेवाडी पुलिस ने मामला दर्ज किया और एक को हिरासत में भी लिया। फिलहाल उससे पूछताछ शुरू है, और अन्य आरोपियों की भी खोज जारी है। इस मामले की जांच बिबवेवाडी पुलिस कर रही है।
अपहरणकर्ताओं ने युवक को छोड़ने के साथ ही उसे धमकी भी दी कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो वे उसे जान से मार देंगे। उसके बाद वो लोग लगातार बाकी के पैसे देने के लिए फोन करने लगे। युवक ने डर से इसके बारे में किसी को नहीं बताया। बार-बार फोन आने के कारण परेशान होकर उसने पुलिस से इसकी शिकायत की। उसके बाद तुरंत बिबवेवाडी पुलिस ने मामला दर्ज किया और एक को हिरासत में भी लिया। फिलहाल उससे पूछताछ शुरू है, और अन्य आरोपियों की भी खोज जारी है। इस मामले की जांच बिबवेवाडी पुलिस कर रही है।