पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरोना महामारी के चलते वर्तमान स्थिति से निपटने के उपायों के तहत पुणे रेल मंडल ने यात्रियों से ट्रेन में यात्रा के दौरान और स्टेशन परिसर में आवश्यक रूप से मास्क पहनने की अपील की है. जो यात्री स्टेशन परिसर या यात्रा के दौरान बिना मास्क के पाए जाएंगे उनके खिलाफ रेलवे ने कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। ऐसे लोगों को 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।
स्टेशन तथा ट्रेनों में इधर उधर नहीं थूंके और गंदगी नहीं करें । साफ सफ़ाई रखने में रेल प्रशासन को सहयोग करें। थूंकने ,गंदगी करने वालों से भी जुर्माना वसूल किया जाएगा।
आइए हम सभी कोरोना वायरस के प्रसार एवम संक्रमण से स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी बचाएं।