कोलकाता (तेज समाचार डेस्क). कोरोना के बिगड़ते हालात देखते हुए राहुल गांधी ने बंगाल में अभी सभी चुनावी रैलियां रद्द कर दी हैं. अब तक हुए 54 दिन के चुनाव प्रचार में राहुल केवल एक बार रैली करने बंगाल गए, वो भी चौथे चरण के बाद. उन्होंने दूसरे दलों से भी रैलियां रद्द करने की अपील है.
दूसरे दलों से भी की अपील
राहुल ने कहा, ‘कोरोना की स्थिति को देखते हुए मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहा हूं. मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें.’
शेष बचे तीनों चरणों के चुनाव एक साथ कराने की मांग
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से अपील है कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बचे हुए 3 चरणों के चुनाव एक साथ कराए जाएं. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा 8 चरणों में विधानसभा चुनाव का विरोध किया है. हम नहीं चाहते थे कि कोरोना के बीच राज्य में इतने लंबे समय तक चुनाव चले. अब जब हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं, हम चुनाव आयोग से अपील करते है कि वो इस पर विचार करे.
बिना मास्क के रैलियों में शामिल हो रहे लोग
5 राज्यों में अब केवल पश्चिम बंगाल ही बचा है जहां तीन चरणों का चुनाव बाकी है. प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रैलियां कर रहीं हैं. इन रैलियों में लाखों की भीड़ आती है. 90% लोग बगैर मास्क के होते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का तो जिक्र तक नहीं होता. यहां शनिवार को 7,713 नए केस मिले हैं. यह राज्य में एक दिन में मिले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. इसके बावजूद रैलियों में लापरवाही की जा रही है.