धुलिया(तेजसमाचार के लिए वाहिद काकर):भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की अब खैर नहीं है। ज़िले मे पुलिस विभाग में तैनात भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर अंकुश लगाने के पुलिस अधीक्षक ने शिरपुर पुलिस स्टेशन के चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है । जिन्हें शिरपुर टोल टेक्स केबहार निकलने वाले भारी भरकम वाहनो से भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त पाया गया था ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रामकुमार के रीडर पुलिस अधिकारी पिछले दिनों ज़िला दौरे पर थे। जिसमें उन्होंने देखा कि शिरपुर टोलटेक्स के निकट शिरपुर पुलिस स्टेशन के चार पुलिस कर्मी ट्रक चालकों को रुकवा कर उनसे अवैध रूप रूपेय की वसूली कर रहे थे । जिसकी जानकारी शिरपुर पुलिस स्टेशन प्रभारी निरीक्षक संदीप सानप तथा शिरपुर पुलिस उप अधीक्षक गावित को दी गई जिसमें पुलिस अधीक्षक ने गोपनीय तरीके से रपट पेश करने के आदेश जारी किए थे । पुलिस अधीक्षक को सौपी रिपोर्ट में महामार्ग पर ट्रक चालकों से अवैध रूप से रूपेय की वसूली करने की भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त चार दोषियों पर पुलिस अधीक्षक ने निलंबन की कारवाई की है।जिनके नाम पुलिस ने हवलदार युवराज़ पवार साबिर शेख प्रवीण नेरकर पंकज राजपूत को नामज़द किया है ।
यह भी पड़े: