धुलिया एलसीबी ने देसी तमंचे समेत 1 को किया गिरफ्तार
धुलिया (वाहिद काकर): स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने शहर के एक युवक को धर दबोचा और उसके पास से एक गैरकानूनी बिना अनुज्ञप्ति की देसी रिवाल्वर बरामद किया है इस मामले में पुलिस ने सहा जीवन नगर के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एलसीबी थाना निरीक्षक हेमंत पाटिल को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है शाह जीवन नगर के सूरज जाधव ने आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने एक देसी रिवाल्वर की खरीदी गैरकानूनी तरीके से की है सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर हेमंत पाटिल ने पुलिस कर्मियों को सतर्क किया और एक टीम का गठन कर उपनिरीक्षक हनुमान उगले को अपराधी को काबू में करने के आदेश जारी किए बुधवार की सुबह इस्तरी क्राइम ब्रांच पुलिस ने जाल बिछाकर सह जीवन नगर में दबीश डालकर देसी रिवाल्वर समेत सूरज जाधव को धर दबोचा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं कि उसने देसी तमंचा कहां से खरीदा और किस वारदात के लिए पुलिस ने जाधव को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
यह भी पढ़े :
शिरपुर ब्रेकिंग : विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ी 74 हजारों की देसी शराब
शिरपुर : विधायक अमरीशभाई पटेल ने दिया इस्तीफा
शिरपुर : डॉ. जितेन्द्र ठाकुर ने भरी हुंकार… ‘हार नहीं मानुंगा’
यह भी पढ़े : शिरपुर की राजनीति में आया भूचाल : डॉ. जितेन्द्र ठाकुर के समर्थन में रंधे ब्रदर्स का शक्ति प्रदर्शन
यह भी पढ़े : शिरपुर : भाजपा की उम्मीदवारी पाने डॉ. जितेंद्र ठाकुर की छटपटाहट
इस कार्यवाही को सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे अपर पुलिस अधीक्षक राजू भुजबल के निर्देशन में क्राइम ब्रांच पुलिस इंस्पेक्टर हेमंत पाटील के नेतृत्व में पीएसआई हनुमंत उगले हेड कांस्टेबल रफिक पठाण ,संदीप थोरात, पुलिस नायक प्रभाकर बैसाने, श्रीकांत पाटील, गौतम सपकाळे, पुलिस कांस्टेबल राहुल सानप, मयुर पाटील, अशोक पाटील,किशोर पाटील, योगेश जगताप, तुषार पारधी,जाधव आदि ने अंजाम दिया है.