शिरपुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि) : विधायक अमरीशभाई पटेल ने आज शाम करीब साढ़े सात बजे विधान परिषद की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा विधान परिषद के सभापति रामराजे नाईक निंबालकर को सौंप दिया। इस समय उनके साथ उनके भाई व उपनगराध्यक्ष भूपेशभाई पटेल मौजूद थे।
ज्ञात हो कि अमरीश भाई पटेल धुले नंदुरबार स्वराज्य संस्था के विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। वे दूसरी बार कांग्रेस पार्टी की और से चुनाव लड़ कर विधायक बने थे।