शिरपुर ब्रेकिंग : विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ी 74 हजारों की देसी शराब
धुलिया (वाहिद काकर): विधानसभा चुनाव पार्श्वभूमि पर मतदाताओं को लुभाने शराब के एक बड़े जखीरे पर शिरपुर तहसील पुलिस ने दबिश में हजारों रुपए की देसी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
सांगवी पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अधिकारी अभिषेक पाटिल को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की विधानसभा चुनाव की मद्देनजर शिरपुर तहसील में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और कबाब का बड़े पैमाने पर संभावित विधानसभा उम्मीदवारो ने किया है जिसके चलते उन्होंने थाना क्षेत्र में बारीकी से नजर रखने के आदेश जारी किए जिस में 74 हजारों रुपये की देशी शराब बुधवार को पकड़ने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है.मलकत्तार के एक आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है।